Posts

Showing posts with the label दानवीर

शूतपुत्र

Image
कुछ सीखें महाभारत के कर्ण से शूद्र कुल में बड़ा हुआ जो था क्षत्रिय वर्ण से महाक्रोधी दुर्वासा के वरदान का वो अंश था जीता रहा अभावों में  पर पांडु उसका वंश था गुरु द्रोण ने जब अपमानित किया उसे शूत पुत्र कहकर सारी विद्याएं सीख ली उसने परशुराम के आश्रय में रहकर धर्मराज के धर्म से बड़ा कर्ण का दान धर्म था धर्मराज का था वो सहोदर स्वभाव से अति विनम्र था दुनिया ने उसको शत्रु माना पर वो किंचित नहीं भयभीत था कृष्ण भी जिसका आदर करते वो कर्ण इतना विनीत था महाबली वो, वो महाधनुर्धर वो महादानी था अर्जुन से उसकी तुलना क्या जो अपने मद में अभिमानी था शास्त्र विद्या में निपुण वो सूतपुत्र  धनुर्विद्या का स्वामी था रह रहा था कौरवों में पर  कर्ण सदैव सुगामी था Read My thoughts on -  Youtube - sarthakkavi07 Instagram- sarthakkavi07 facebook page - सार्थक कवि yourquote - sarthakkavi Fpllow & Subsscribe & Like if you Like